जिंदगी के हर लम्हो में तू चली मेरे साथ जब से होश सँभाला तब से देखा तुझे अपने साथ अब तो आदत हो गई है तेरे बक -बक की क्या होती हैं शान्ति मैं तो भूल गई हूँ कब की तेरी सब उलझी उलझी सी बाते कुछ यादें तो कुछ तेरी शरारतें फिर भी हमने मजे लेकर सुनी तेरी सब बाते चल आ जा फिर से जी ले कुछ लम्हे फिर वही बाते और फिर वही शरारतें यार कब से कर रही हूँ मैं तेरी तारीफ़े चल अब दे भी दे अपनी birthday party की सौगाते happy Birthday my bff 😘😘😘😘 specially for you 😊😍😍