दीपोत्सव दीपोत्सव के महापर्व की अंधियारी रात मैं, जिस तरह दीपकों के प्रकाश, से अमावस का अंधकार,पूर्णिमा के प्रकाश, मैं परिवर्तित हो जाता हैं, उसी तरह गणेशजी शिव परिवार के साथ, माँ महालक्ष्मी नारायणजी के साथ, और माँ सरस्वती की कृपा सब पर बनी रहे, यह दिपावली सभी के जीवन में , वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ-साथ, सुख-शान्ति रहे. #sumitmahajan #coachsumitmahajan #happydipawali #life&jindagi #सुमितमहाजन #loveislife #खुशरहो