Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम सब बता देंगे तो समझोगे क्या हर जख्म दिखा देंगे

हम सब बता देंगे तो समझोगे क्या
हर जख्म दिखा देंगे तो समझोगे क्या
होठों पर मेरे ज़माने भर की पाबंदी है
हम धड़कन सुना देंगे तो समझोगे क्या
बारजे पर मत आना लोग देख लेंगे
हम बस परदे हटा देंगे तो समझोगे क्या
जिस रोज़ चलेगी हवा उस ओर
कुछ फूल उड़ा देंगे तो समझोगे क्या
हर बार मिलने पर निगाहें तुमसे
हम नज़र झुका लेंगे तो समझोगे क्या
इस इश्क़ से बड़ा डर लगता है हमें
हम निगाहें चुरा लेंगे तो समझोगे क्या

©Rachit Kulshrestha Tum samjhoge kya #Rachitkulshrestha #dilkibaat 

#alone  Poetrywithakanksha
हम सब बता देंगे तो समझोगे क्या
हर जख्म दिखा देंगे तो समझोगे क्या
होठों पर मेरे ज़माने भर की पाबंदी है
हम धड़कन सुना देंगे तो समझोगे क्या
बारजे पर मत आना लोग देख लेंगे
हम बस परदे हटा देंगे तो समझोगे क्या
जिस रोज़ चलेगी हवा उस ओर
कुछ फूल उड़ा देंगे तो समझोगे क्या
हर बार मिलने पर निगाहें तुमसे
हम नज़र झुका लेंगे तो समझोगे क्या
इस इश्क़ से बड़ा डर लगता है हमें
हम निगाहें चुरा लेंगे तो समझोगे क्या

©Rachit Kulshrestha Tum samjhoge kya #Rachitkulshrestha #dilkibaat 

#alone  Poetrywithakanksha