Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमने जो दर्द दिया है उसे भुला तो ना पाऊंगी पर हां

तुमने जो दर्द दिया है उसे भुला तो ना पाऊंगी
पर हां अब तुझे बताऊंगी भी नहीं।
तुमने तो बड़ी आसानी से छुड़ा लिया साथ
पर तू फ़िक्र ना कर अब जताऊंगी भी नहीं।
तुमने हर लम्हें को मिटा दिया अपने दिल से
पर अब मैं तुझे याद कराऊंगी भी नहीं।
जा थाम ले हाथ किसी और का 
क्यूंकि अब मैं तुझे वापिस बुलाऊंगी भी नहीं।
तुमने सताया मुझे अलग करके अपनी जिंदगी से
पर अब मैं तुझे सताऊंगी भी नहीं।
जो पाना था पा लिया तुझसे 
पर अब तुझपे कोई हक जताऊंगी भी नहीं।
और हा बहुत इंतज़ार किया तेरी चाहत का
पर अब तुझे चाहूंगी भी नहीं।
तुझसे कोई इश्क़ की गुहार लगाऊंगी भी नहीं।

©Richa Mishra तुझसे कोई उम्मीद लगाऊंगी भी नहीं।
#mywords#feelings#alone#broken#mood#follow#nojato#love#support
#cry
तुमने जो दर्द दिया है उसे भुला तो ना पाऊंगी
पर हां अब तुझे बताऊंगी भी नहीं।
तुमने तो बड़ी आसानी से छुड़ा लिया साथ
पर तू फ़िक्र ना कर अब जताऊंगी भी नहीं।
तुमने हर लम्हें को मिटा दिया अपने दिल से
पर अब मैं तुझे याद कराऊंगी भी नहीं।
जा थाम ले हाथ किसी और का 
क्यूंकि अब मैं तुझे वापिस बुलाऊंगी भी नहीं।
तुमने सताया मुझे अलग करके अपनी जिंदगी से
पर अब मैं तुझे सताऊंगी भी नहीं।
जो पाना था पा लिया तुझसे 
पर अब तुझपे कोई हक जताऊंगी भी नहीं।
और हा बहुत इंतज़ार किया तेरी चाहत का
पर अब तुझे चाहूंगी भी नहीं।
तुझसे कोई इश्क़ की गुहार लगाऊंगी भी नहीं।

©Richa Mishra तुझसे कोई उम्मीद लगाऊंगी भी नहीं।
#mywords#feelings#alone#broken#mood#follow#nojato#love#support
#cry