तुम्हें जब जानना शुरू किया था तो ये नहीं पता था, कि मैं तुम में खुद को ही ढूँढ लूँगा! मुझे लगता था, किसी से प्यार करना बहुत कठिन होता होगा, पर तुमने मेरे इस वहम को ही तोड़ कर रख दिया.. तुम ने मुझे ये समझा दिया कि प्रेम कोई समझौता नहीं, जिसमें अगले को ख़ुद से ज़्यादा प्यार करना होता है.. तुमने मुझे ये बता दिया कि प्रेम कोई सागर नहीं जिसमें डूबना ही पड़ता है! प्रेम तो लाइफ बोट है.. जब भी तुम डूब रहे होगे, प्रेम तुम्हें बचा लेगा... तुम्हारा प्रेम भी लाइफ बोट की तरह ही है, जिसने मुझे और मेरे हर सपने को डूबने से बचा लिया.. ©Dh... #Mood_lines