Nojoto: Largest Storytelling Platform

# एक शाम तुम मुझ को मिलना जब सूर् | English Video

एक शाम तुम मुझ को मिलना
जब सूर्य बढ़ रहा हो पूर्व से पश्चिम की ओर
तुम बढ़ना मेरी तरफ करने मेरी प्रतिक्षाओं का अन्त
तुम देखना हमारी स्मृतियां सूर्य के प्रतिबिम्ब में
जो वो लिए जा रहा है संग अपने
अगर तुम चाहो तो छीन लाना हमारी स्मृतियां सूर्य से
और दे देना मुझे मिलाकर अपने हिस्से की यादें
 कर देना मेरी प्रतिक्षाओं का अंत

एक शाम तुम मुझ को मिलना जब सूर्य बढ़ रहा हो पूर्व से पश्चिम की ओर तुम बढ़ना मेरी तरफ करने मेरी प्रतिक्षाओं का अन्त तुम देखना हमारी स्मृतियां सूर्य के प्रतिबिम्ब में जो वो लिए जा रहा है संग अपने अगर तुम चाहो तो छीन लाना हमारी स्मृतियां सूर्य से और दे देना मुझे मिलाकर अपने हिस्से की यादें कर देना मेरी प्रतिक्षाओं का अंत #Memories #lovequotes #hindi_quotes #hindi_poetry #kavitayen #nojohindi #treanding #rupaliyadav #magicalwords0903

88 Views