Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसान है ना? छोटे से काँधे पर, परिवार का बोझ उठान

 आसान है ना? 
छोटे से काँधे पर,
परिवार का बोझ उठाना। 

आसान है ना? 
मुश्किलों से लड़ने के लिए, 
ख़ुद में ख़ुद से हिम्मत लाना?

आसान है ना? 
अपनी ख्वाहिशें भूलकर, 
घर के खर्चों की लिस्ट पकड़ पाना। 

आसान है ना? 
मन में हज़ारों तनाव होते हुए, 
लोगों के सामने झूठी मुस्कान लाना। 

आसान है ना? 
अपना कॉलेज छोड़कर, 
काम के लिए ऑफिस जाना? 

आसान है ना? 
ऑफिस से आकर, 
खाने पकाने के लिए ताने खाना। 

आसान है ना? 
हर रात फ्यूचर की टेंशन में, 
रोते हुए सो जाना। 

कितना आसान है ना? 
इतना कुछ सह कर भी, 
सबकी ओर से नफ़रत ही पाना।

©Komal Mishra
   आसान है ना? 
छोटे से काँधे पर,
परिवार का बोझ उठाना। 

आसान है ना? 
मुश्किलों से लड़ने के लिए, 
ख़ुद में ख़ुद से हिम्मत लाना?
komalmishra5384

Komal Mishra

New Creator

आसान है ना? छोटे से काँधे पर, परिवार का बोझ उठाना। आसान है ना? मुश्किलों से लड़ने के लिए, ख़ुद में ख़ुद से हिम्मत लाना? #Poetry #Reality #Truth #SAD

653 Views