मशीन के पैडल को रोकते हुए मनोरमा बोली, "सुना है आजकल कुमार काफी उपहार दे रहा है तुम्हें" घरवाले पूछते नहीं तुमसे कि किसने दिया है? चल झूठी, तुमको किसने कहा कि कुमार उपहार देता है, मुझे वह तो बस कलाई घड़ी दिया था और कुछ नहीं, मां ने पूछा,तो बोल दिया कि बाज़ार से खरीदी थी। कहकर मधु मशीन के पैडल पर पैर मारने लगी। तो ये छुप-छुप कर मिलना कब तक चलेगा?