राखी राखी पर्व रक्षा का प्रेम जिसका प्रतीक धागे के अमूल्य बन्धन में भाई बहन की प्रीत ममतामई स्नेह हैं बहन की जिसमें रीत भाई भय को दूर करें बहन जिसकी हैं प्रीत कुमकुम अक्षत मेल से बंधन बाँधे जन्मों के राखी प्रण रक्षा का रक्षित करें बंधनों से भाई बहन के प्रेम को परिभाषित करें ये सूत्र धागा हैं ये प्यार का अमूल्य जिसकी हैं रीत जो तोड़े ना टूटे कभी भाई बहन की प्रीत।। ©isha rajput #happyrakhshabandhan #Nojoto #Family #Trading #Rakhi sûmìt upãdhyåy(flutist) अं_से_अंशुमान