Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी, देखो यहाँ धुँधल

इस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी, 
देखो यहाँ धुँधला धुआं सा होता है, 
न तो दिल का खुल के हंसना होता है 
और ना आँखो का रोना होता है, 
रोशनी भी छ्न के आती है यहां से, 
उजाला सिर्फ़ एक कोना होता है, 
सूरज ढल जाये जब आस्मान मे, 
चाँद के आचल का बिछौना होता है!

हा हा हा 
बस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी ...

न ज़िन्दगी के पन्ने पढाना चाहते है 
और ना किसी के पन्नों में रंग भरना चाहते हैं 
बेरंग से छ्ने हुए धुएँ की तरह, 
परछाई से ये जग जीतना चाहते हैं! 
©निशि की कलम से!! रोशनदान अनोखा.... देखो ज़िन्दगी को यहाँ से.... #ज़िन्दगी #रोशनदान #रोशनी #अंधेरा #तन्हा #अनोखे #आंखो #धुँधला #धुआं #दरिया #Hope #tum #hum #kaho
इस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी, 
देखो यहाँ धुँधला धुआं सा होता है, 
न तो दिल का खुल के हंसना होता है 
और ना आँखो का रोना होता है, 
रोशनी भी छ्न के आती है यहां से, 
उजाला सिर्फ़ एक कोना होता है, 
सूरज ढल जाये जब आस्मान मे, 
चाँद के आचल का बिछौना होता है!

हा हा हा 
बस रोशनदान सी हो गयी है ज़िन्दगी ...

न ज़िन्दगी के पन्ने पढाना चाहते है 
और ना किसी के पन्नों में रंग भरना चाहते हैं 
बेरंग से छ्ने हुए धुएँ की तरह, 
परछाई से ये जग जीतना चाहते हैं! 
©निशि की कलम से!! रोशनदान अनोखा.... देखो ज़िन्दगी को यहाँ से.... #ज़िन्दगी #रोशनदान #रोशनी #अंधेरा #तन्हा #अनोखे #आंखो #धुँधला #धुआं #दरिया #Hope #tum #hum #kaho