Nojoto: Largest Storytelling Platform

दो फूलों की बाते लिख दूं या कोई प्यार लिखूं कहकर

दो फूलों  की बाते लिख दूं या कोई प्यार लिखूं
कहकर  सब महक जाएगा, दिल हो या आंगन ।

पानी पानी सीचा उसको, पंखुड़ियां लाल भई
जिंदगी  भर बस कमाया, प्यार  मोहब्बत  धन ।

कलियां  धीरे  धीरे बढ़  गई, पुष्प  जवान  भए
रंग   बिरंगी  लताएं   जकड़ी,  मोहे  मेरा  मन ।

क्यारी पुष्प को कैसे सहती, बिछुड़न मांग रही
भंवरा  पुष्प  गाते  है सुनकर,  ओश रुद्र क्रंदन ।

मृत्यु  से ही  मिलन मिलेगा,  भंवरा जान गया
वो  ही  मेरा  बिम्ब  बनेगी, मै  उसका  दरपन ।

पतझड़ से बसंत मिलेगी, सावन शरद बुलाए
फिर से मेरी कहानी गाए, प्रेम प्रफुल्लित वन ।

©गंगवार रामवीर
🎙️9456324383


 #NojotoQuote #ramveer #love
दो फूलों  की बाते लिख दूं या कोई प्यार लिखूं
कहकर  सब महक जाएगा, दिल हो या आंगन ।

पानी पानी सीचा उसको, पंखुड़ियां लाल भई
जिंदगी  भर बस कमाया, प्यार  मोहब्बत  धन ।

कलियां  धीरे  धीरे बढ़  गई, पुष्प  जवान  भए
रंग   बिरंगी  लताएं   जकड़ी,  मोहे  मेरा  मन ।

क्यारी पुष्प को कैसे सहती, बिछुड़न मांग रही
भंवरा  पुष्प  गाते  है सुनकर,  ओश रुद्र क्रंदन ।

मृत्यु  से ही  मिलन मिलेगा,  भंवरा जान गया
वो  ही  मेरा  बिम्ब  बनेगी, मै  उसका  दरपन ।

पतझड़ से बसंत मिलेगी, सावन शरद बुलाए
फिर से मेरी कहानी गाए, प्रेम प्रफुल्लित वन ।

©गंगवार रामवीर
🎙️9456324383


 #NojotoQuote #ramveer #love