Nojoto: Largest Storytelling Platform

बंधती कलाई पर हाथ की पर हाथ के बस में नहीं रखती है

बंधती कलाई पर हाथ की पर हाथ के बस में नहीं
रखती है व्यस्त, आदमी के लेकिन यह बस में नहीं
होकर न हुई अपनी ये घड़ी भी एक अजीब चीज़ है.
महंगी है या सस्ती का नहीं भेद वफ़ादार है यह
ग़रीब या अमीर नहीं समय है सबका यही
घड़ी-घड़ी, हर घड़ी, घड़ी ही की तो जीत है
सोये का नहीं मीत ये घड़ी भी अजीब चीज़ है.

©Shiv Narayan Saxena घड़ी-घड़ी.... 

#alarmclock
बंधती कलाई पर हाथ की पर हाथ के बस में नहीं
रखती है व्यस्त, आदमी के लेकिन यह बस में नहीं
होकर न हुई अपनी ये घड़ी भी एक अजीब चीज़ है.
महंगी है या सस्ती का नहीं भेद वफ़ादार है यह
ग़रीब या अमीर नहीं समय है सबका यही
घड़ी-घड़ी, हर घड़ी, घड़ी ही की तो जीत है
सोये का नहीं मीत ये घड़ी भी अजीब चीज़ है.

©Shiv Narayan Saxena घड़ी-घड़ी.... 

#alarmclock