खुद में तू इतना अटल हो, तेरे लिए, मुश्किलें ना कभी विकल्प हो, थकान हो उस राह को, जो तुझे, रोकने को हो, पर तू अटल हो !! बंदे मन मत हार, be like Iron Man कठनाइयों का कर संहार, दुनिया के लिए बन एक मिसाल !! Iron Man ❤ A #tribute to #ironman सुप्रभात। यह जीवन आसान कब रहा है? साहस से इसका सामना कर। कर प्रहार। बन्दे मन मत हार। मंजिल अभी है दूर , थक कर हो गया तू चूर, पर याद रख, लोग नाम से नहीं काम से जाने जाते है ।