Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐ दिल बता क्यों तू ऐसा है करता , जिसने तुझे तोड

ऐ दिल बता क्यों  तू ऐसा है  करता  ,
जिसने तुझे तोड़ा तु क्यों उस पर मरता,
राह मोह्हबत अब मुनासिफ नहीं है ,
जानता तो है फिर क्यों  उस पर चलता,
सोचता नहीं जो पल भर भी तुझको ,
हर दम उसे तू क्यों सोचता रहता ,
ऐ दिल बता तू क्यों ऐसा है करता 
जिसने तुझे तोडा तू क्यों उस पर है मारता,
    ख्वाहिशे क्यों बस तू करता है उसकी,
        ज़िन्दगी में शामिल नहीं  है तू जिसकी,
       जीते  जी डाला है जिसने  तुझे क़बर मे,
        तू क्यों चलता है उस जालिम की डगर मे,
ऐ दिल बता तू क्यों ऐसा है  करता, 
जिसने तुझे तोडा तू क्यों उस पर है मारता,
              मनाये भी तो बता  हम उसे कैसे मनाये, 
             रुठा  नहीं है, वो है बदला हुआ ,
मानती हूँ मैं , है नहीं ये आसान,
पर अब छोड दे तू होना उसके लिए परेशान,
ऐ  दिल बता तू क्यों ऐसा  है करता
जासने तुझे तोडा तू क्यों उस पर है मरता #randomsong
#latenightdairies
ऐ दिल बता क्यों  तू ऐसा है  करता  ,
जिसने तुझे तोड़ा तु क्यों उस पर मरता,
राह मोह्हबत अब मुनासिफ नहीं है ,
जानता तो है फिर क्यों  उस पर चलता,
सोचता नहीं जो पल भर भी तुझको ,
हर दम उसे तू क्यों सोचता रहता ,
ऐ दिल बता तू क्यों ऐसा है करता 
जिसने तुझे तोडा तू क्यों उस पर है मारता,
    ख्वाहिशे क्यों बस तू करता है उसकी,
        ज़िन्दगी में शामिल नहीं  है तू जिसकी,
       जीते  जी डाला है जिसने  तुझे क़बर मे,
        तू क्यों चलता है उस जालिम की डगर मे,
ऐ दिल बता तू क्यों ऐसा है  करता, 
जिसने तुझे तोडा तू क्यों उस पर है मारता,
              मनाये भी तो बता  हम उसे कैसे मनाये, 
             रुठा  नहीं है, वो है बदला हुआ ,
मानती हूँ मैं , है नहीं ये आसान,
पर अब छोड दे तू होना उसके लिए परेशान,
ऐ  दिल बता तू क्यों ऐसा  है करता
जासने तुझे तोडा तू क्यों उस पर है मरता #randomsong
#latenightdairies
drseema4572

dr_seema

Bronze Star
New Creator