Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूखे फूल कौन कहता है कि सूखे फूल केवल किताबों

सूखे फूल    कौन कहता है कि सूखे फूल  केवल किताबों में मिलते हैं, 
दिल की गहराईओं  में भी हज़ारों फूल दबे होते हैं. 
जो कभी कली बन कर खिले थे दिल में, 
आज वो दफ़न हो चुके हैं दिल के अँधेरे में, 
जो दूर होने के बाद भी ज़हन से दूर नहीं हो पा रहे. 
खुशबू तो मिली थी उनसे और दिल चहकने सा लगा था, 
मगर उनके मुरझाने का गम ऐसा है, 
कि वो पहले वाली खुशबु की याद भी दिल को झिंझोर कर रख देती है. 
और दिल बार बार ये सवाल करता है कि वो आये ही क्यों ज़िन्दगी में अगर ऐसे दिल को रुला कर बिछड़ ही जाना था. सूखे फूल #sookhe_phool
#nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #nojotoshayri #erotica #mypoetry
सूखे फूल    कौन कहता है कि सूखे फूल  केवल किताबों में मिलते हैं, 
दिल की गहराईओं  में भी हज़ारों फूल दबे होते हैं. 
जो कभी कली बन कर खिले थे दिल में, 
आज वो दफ़न हो चुके हैं दिल के अँधेरे में, 
जो दूर होने के बाद भी ज़हन से दूर नहीं हो पा रहे. 
खुशबू तो मिली थी उनसे और दिल चहकने सा लगा था, 
मगर उनके मुरझाने का गम ऐसा है, 
कि वो पहले वाली खुशबु की याद भी दिल को झिंझोर कर रख देती है. 
और दिल बार बार ये सवाल करता है कि वो आये ही क्यों ज़िन्दगी में अगर ऐसे दिल को रुला कर बिछड़ ही जाना था. सूखे फूल #sookhe_phool
#nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #nojotoshayri #erotica #mypoetry