तुम हो तो मैं हूँ पिया... तुम हो तो मेरा "सजना-सँवरना" है पिया तुम हो तो मेरा "हँसना-खिलखिलाना" है पिया तुम हो तो मेरा "रूठना-मनाना" है पिया तुम हो तो मेरी "इच्छा और ज़िद" है पिया तुम हो तो मेरा "मान-सम्मान" है पिया तुम हो तो मेरा "जीवन" है पिया... "तुम हो तो मैं हूँ पिया..."!💞 मुनेश शर्मा...💞 (मेरे❤️✍️) सुप्रभात। प्रेम के त्यौहार करवा-चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सब के जीवन में प्रेम की बहार हो। #तुमहोतो #करवाचौथ #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi