Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुसीबत में शरीफों की शराफत कम नहीं होती करो सोने क

मुसीबत में शरीफों की शराफत कम नहीं होती
करो सोने के सौ टुकड़े तो कीमत कम नहीं होती। 

कमाई जाती है जो रोटी मेहनत की कमाई से
अगर बासी भी बच जाये तो लज्जत कम नहीं होती।

समझ जाते हैं बच्चे भी अगर कह दो सलीके से
फकत डपट ही देने से सरारत कम नहीं होती। 

अगर पाना है मंजिल तो तुझे चलना जरूरी है
फकत कहते ही रहने से ये दूरी कम नहीं होती।। 

🇮🇳एक्स, आर्मी 🇮🇳

©Krishana Kant Sinha #boatclub
मुसीबत में शरीफों की शराफत कम नहीं होती
करो सोने के सौ टुकड़े तो कीमत कम नहीं होती। 

कमाई जाती है जो रोटी मेहनत की कमाई से
अगर बासी भी बच जाये तो लज्जत कम नहीं होती।

समझ जाते हैं बच्चे भी अगर कह दो सलीके से
फकत डपट ही देने से सरारत कम नहीं होती। 

अगर पाना है मंजिल तो तुझे चलना जरूरी है
फकत कहते ही रहने से ये दूरी कम नहीं होती।। 

🇮🇳एक्स, आर्मी 🇮🇳

©Krishana Kant Sinha #boatclub