लिखना तो सिर्फ इतना ही था कि "धर्म का काम इनसान को इनसान से परिचित कराना होता है उसे हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई नही बनाना होता है मिटानी होती हैं आदतें इनसान को इनसान से दूर करने वाली बस यही ज्ञान सिखाना होता है।" #GIVE RESPECT TO EACH OTHER🙏