Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मेरी आखों में आसूं हैं लेकिन दिल में है एक आशा

आज मेरी आखों में आसूं हैं
लेकिन दिल में है एक आशा
तुम बदलोगी जरूर एक दिन 
अपनी जीवन की परिभाषा

यदि तुम रखो यकीन खुद पर
तो मिट जाएगी ये निराशा
तुम्हारी हर आश एक दिन रंग लाएगी
और पूरी होगी सारी अभिलाषा

गम के बादल बरस कर
वापस चले जाएंगे
ये दर्द देते तूफान भी
तेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे

लेकिन यूँ बाहों को फैलाने से
सूरज आगोश में नहीं आएगा
तेरी जीत तभी होगी जब तू
आत्मविश्वास का दीप जगायेगी

ये खास पल हैं तेरे इम्तिहान की
तू आज हृदय को शीतल व शांत कर
कलम की नोक को इतनी निडर कर 
कि हर शब्द सटीक व सुनहरी निकले
जिनसे कल को तू अपनी भविष्य बदले 

-Amar Bairagi

 #मेरेएहसास 
#मेरे_सपने
आगामी Bihar board exam 2021 के लिए
हार्दिक शुभकामना व उज्जवल भविष्य की कामना
आपका हर दिन हर पल शुभ व मंगलदायक हो...

                        #paidstory
आज मेरी आखों में आसूं हैं
लेकिन दिल में है एक आशा
तुम बदलोगी जरूर एक दिन 
अपनी जीवन की परिभाषा

यदि तुम रखो यकीन खुद पर
तो मिट जाएगी ये निराशा
तुम्हारी हर आश एक दिन रंग लाएगी
और पूरी होगी सारी अभिलाषा

गम के बादल बरस कर
वापस चले जाएंगे
ये दर्द देते तूफान भी
तेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे

लेकिन यूँ बाहों को फैलाने से
सूरज आगोश में नहीं आएगा
तेरी जीत तभी होगी जब तू
आत्मविश्वास का दीप जगायेगी

ये खास पल हैं तेरे इम्तिहान की
तू आज हृदय को शीतल व शांत कर
कलम की नोक को इतनी निडर कर 
कि हर शब्द सटीक व सुनहरी निकले
जिनसे कल को तू अपनी भविष्य बदले 

-Amar Bairagi

 #मेरेएहसास 
#मेरे_सपने
आगामी Bihar board exam 2021 के लिए
हार्दिक शुभकामना व उज्जवल भविष्य की कामना
आपका हर दिन हर पल शुभ व मंगलदायक हो...

                        #paidstory
amaranand9347

Amar Anand

New Creator