Nojoto: Largest Storytelling Platform

Friends forever दिल के किसी कोने में अहसासों को कर

Friends forever दिल के किसी कोने में अहसासों को करके जब्त
अपनी तन्हाइयों में 
रुक, ठहर...,थोड़ा होकर सहज 
झांकूं जभी माज़ी में, तब 
ख्वामखाह लगती हैं अब
ये ख्वाहिशें तमाम-
कोई साथ, कोई दोस्त तेरे-सा
तेरा, हमकदम-हमसाया होने का वो मीठा आभास ...
मिसिंग-सा लगता है,
आज, इस मौके पर, दोस्त!
बरबस ये खयाल आता है...
                                        @manas_pratyay #कविताई #कविता_महज_रस्ता_ही_साथ_रहा_है_हमसफर_अदद
@manas_pratyay©ratan_kumar
Friends forever दिल के किसी कोने में अहसासों को करके जब्त
अपनी तन्हाइयों में 
रुक, ठहर...,थोड़ा होकर सहज 
झांकूं जभी माज़ी में, तब 
ख्वामखाह लगती हैं अब
ये ख्वाहिशें तमाम-
कोई साथ, कोई दोस्त तेरे-सा
तेरा, हमकदम-हमसाया होने का वो मीठा आभास ...
मिसिंग-सा लगता है,
आज, इस मौके पर, दोस्त!
बरबस ये खयाल आता है...
                                        @manas_pratyay #कविताई #कविता_महज_रस्ता_ही_साथ_रहा_है_हमसफर_अदद
@manas_pratyay©ratan_kumar