Friends forever दिल के किसी कोने में अहसासों को करके जब्त अपनी तन्हाइयों में रुक, ठहर...,थोड़ा होकर सहज झांकूं जभी माज़ी में, तब ख्वामखाह लगती हैं अब ये ख्वाहिशें तमाम- कोई साथ, कोई दोस्त तेरे-सा तेरा, हमकदम-हमसाया होने का वो मीठा आभास ... मिसिंग-सा लगता है, आज, इस मौके पर, दोस्त! बरबस ये खयाल आता है... @manas_pratyay #कविताई #कविता_महज_रस्ता_ही_साथ_रहा_है_हमसफर_अदद @manas_pratyay©ratan_kumar