Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जी करता है, इतना लिख दूं वक्त की फरमाइश पर। "इस क

"जी करता है, इतना लिख दूं वक्त की फरमाइश पर।
"इस कदर मेरे बोल तेरे दिल पर घाव करेगा, रहेगा जिंदगी भर उसका असर।।
"कि वक्त का , आंचल उड़ कहां तेरी जिंदगी अब करेगी अपना बसर।
"जी करता है,इतना लिख दूं वक्त की फरमाइश पर।।
"वक्त की दहलीज, तो पार कर चुकी है तेरी राहें अब तो पास जाने से भी लगता है डर।
"मेरे जहां, की रुक ना जाए वह घड़ी तो आकर लगा देना उड़ने खातिर एक उसमें पर।।
"जी करता है, इतना लिख दूं वक्त की फरमाइश पर।

"यूं तो बहुत दरिंदगी देखी मैंने अपने दिल से,दरिंदा तू बन जाएगी यूं दर बदर मुझे करना पड़ जाएगा अपना घर बसर।।
"जी करता है, इतना लिख दूं वक्त की फरमाइश पर.

©Abhishek tripathi#chgr@c #LessonByTeacher#chgr#@:c:
"जी करता है, इतना लिख दूं वक्त की फरमाइश पर।
"इस कदर मेरे बोल तेरे दिल पर घाव करेगा, रहेगा जिंदगी भर उसका असर।।
"कि वक्त का , आंचल उड़ कहां तेरी जिंदगी अब करेगी अपना बसर।
"जी करता है,इतना लिख दूं वक्त की फरमाइश पर।।
"वक्त की दहलीज, तो पार कर चुकी है तेरी राहें अब तो पास जाने से भी लगता है डर।
"मेरे जहां, की रुक ना जाए वह घड़ी तो आकर लगा देना उड़ने खातिर एक उसमें पर।।
"जी करता है, इतना लिख दूं वक्त की फरमाइश पर।

"यूं तो बहुत दरिंदगी देखी मैंने अपने दिल से,दरिंदा तू बन जाएगी यूं दर बदर मुझे करना पड़ जाएगा अपना घर बसर।।
"जी करता है, इतना लिख दूं वक्त की फरमाइश पर.

©Abhishek tripathi#chgr@c #LessonByTeacher#chgr#@:c: