Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में फितरत सी है जो इस कदर मनचला है, शायर भी क्

दिल में फितरत सी है जो इस कदर मनचला है,
शायर भी क्या कहेगा जब दिल खुद पर फिदा है।

इस जमाने में लोग दो चेहरे लेकर बैठे हैं,
पर इस कदर फिर भी विश्वास है दूसरों पर कि वह अपने हैं।

दिल की बातें न कहकर, सच्चाई छुपाए बैठे हैं,
मस्तियों में खोए, जीने के सपने सजाए बैठे हैं।

पर दिल की गहराईयों में, एक अनमोल मोहब्बत है,
जो अपनों के लिए, हर रोज़ अपना सब कुछ गवाह है।

इस खेल में जीत हार एक साथ आती है,
पर दिल का विश्वास, अटल है, बदला नहीं जाता दिन भर के राह।

इसलिए ज़िंदगी को जीते हैं खुद को ही बदले बिना,
क्योंकि दिल में फितरत सी है जो, इस कदर मनचला है।

©Ajita Bansal
  #sunlight Dil ki fitrat
ajitabansal0667

Ajita Bansal

Bronze Star
New Creator

#sunlight Dil ki fitrat #Poetry

234 Views