Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्ते ____________________ आईना तोड़ा गया मुंह फे

रिश्ते
____________________
आईना तोड़ा गया
मुंह फेरा गया
दुहाई दी गयी
कस्में दिलायी गयी
वक्त समेटा गया
आंसू छिपाये गये
खून निचोड़ा गया
मुस्कुराहटें लायी गयी
राहों पर चलना था
कांटों पर चलता रहा
मंजिल तक गया था
वो पहुंच गया था
छूटा भी कुछ नहीं
छोटा सा टीस मात्र
वो भी बस एक ही 
फिर नासूर कैसा!!

~ गौरव प्रसाद
________________________ #nojoto #latest #trending #quotes #poetry #love #emotions #feelings #hindi #shayri
रिश्ते
____________________
आईना तोड़ा गया
मुंह फेरा गया
दुहाई दी गयी
कस्में दिलायी गयी
वक्त समेटा गया
आंसू छिपाये गये
खून निचोड़ा गया
मुस्कुराहटें लायी गयी
राहों पर चलना था
कांटों पर चलता रहा
मंजिल तक गया था
वो पहुंच गया था
छूटा भी कुछ नहीं
छोटा सा टीस मात्र
वो भी बस एक ही 
फिर नासूर कैसा!!

~ गौरव प्रसाद
________________________ #nojoto #latest #trending #quotes #poetry #love #emotions #feelings #hindi #shayri