Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारे दोस्त को मेरा यह संदेशा देना ए हवा उससे कह

प्यारे दोस्त को मेरा यह संदेशा देना
 ए हवा उससे कहना
मैं हर रोज तुम्हें याद करता हूं कभी तुम भी मुझे याद कर लेना
मैं तो दूर बॉर्डर पर खड़ा हूं मेरे मां-बाप का हाल जरा पूछ लेना
प्यारे दोस्त को मेरा यह संदेशा देना
सिपाही बन गया हूं आज दिल पत्थर का हो गया है
पर तेरी याद में तो यारा यह पत्थर भी हर रोज रोया है
हर खुशी तुमसे बांटी है बस अपना कंधा बांट लेना 
जब चार कंधे पर जाऊंगा ना बस एक कंधा तुम भी दे देन
सब आंसूऐ  बहाएंगे बस तुम ना बहाना 
क्योंकि कब्र में भी मुश्किल है यारा तेरे आंसू देख पाना
प्यारे दोस्त को मेरा यह संदेशा देना

©Sugyani
  #संदेशा