Nojoto: Largest Storytelling Platform

Jab Insaan Pyar Mein Hota Hai अमूमन आँसुओ का बहाव,

Jab Insaan Pyar Mein Hota Hai अमूमन आँसुओ का बहाव, शारीरिक रचना को 
भावनाओं द्वारा उत्पन्न होने वाले तनाव से मुक्त करने की क्षमता रखता है। 
रक्त चाँप धीरे धीरे शिथिल होता है, 
ह्रदय का धड़कना भी सूक्ष्म। 
ये देह क्रिया विज्ञान हैं अर्थात फिजियोलॉजी।
परन्तु प्रेम ही ऐसी घटना हैं जो इस सन्दर्भ में विज्ञान तक को चुनौती देती है। 
प्रेम अपने सही आवृत्ति और समर्पित आयाम में विरुद्ध एवं विलोम भावनाओं एवं अनुभवों
को एक साथ प्रसारित करने की क्षमता रखता है। फिर चाहे अनुभव भौतिक हो या तत्वमीमांसक।
जैसे : आँसू गिरने के साथ तेज़ हृदय धड़कना, उच्च रक्त चाँप के साथ अति सूक्ष्म स्वांस, 
        विचारों का शून्य होना परन्तु ऊर्जावान शरीर।   ह्रदय में ऊर्जा का तीव्र बहाव परन्तु घुटने निर्जीव। 
      ये चिकित्सा विज्ञान के लिए किसी जादू समान है।  परन्तु प्रेमी के लिए मात्र बुनियादी अनुभव।

©नज़रत #Love #Prem #Heart #kavita #kavi #Poet #Quote #Nojoto
Jab Insaan Pyar Mein Hota Hai अमूमन आँसुओ का बहाव, शारीरिक रचना को 
भावनाओं द्वारा उत्पन्न होने वाले तनाव से मुक्त करने की क्षमता रखता है। 
रक्त चाँप धीरे धीरे शिथिल होता है, 
ह्रदय का धड़कना भी सूक्ष्म। 
ये देह क्रिया विज्ञान हैं अर्थात फिजियोलॉजी।
परन्तु प्रेम ही ऐसी घटना हैं जो इस सन्दर्भ में विज्ञान तक को चुनौती देती है। 
प्रेम अपने सही आवृत्ति और समर्पित आयाम में विरुद्ध एवं विलोम भावनाओं एवं अनुभवों
को एक साथ प्रसारित करने की क्षमता रखता है। फिर चाहे अनुभव भौतिक हो या तत्वमीमांसक।
जैसे : आँसू गिरने के साथ तेज़ हृदय धड़कना, उच्च रक्त चाँप के साथ अति सूक्ष्म स्वांस, 
        विचारों का शून्य होना परन्तु ऊर्जावान शरीर।   ह्रदय में ऊर्जा का तीव्र बहाव परन्तु घुटने निर्जीव। 
      ये चिकित्सा विज्ञान के लिए किसी जादू समान है।  परन्तु प्रेमी के लिए मात्र बुनियादी अनुभव।

©नज़रत #Love #Prem #Heart #kavita #kavi #Poet #Quote #Nojoto
nojotouser1384909467

R. eXis

New Creator