#AzaadKalakaar मेरे प्यारे भारत, आजादी तुम्हें मुबारक जुल्म के कितने चक्र चले पर, हार नहीं तुमने माना है समय- समय पर वीर दिए जिसने मक्सद आजादी का ठाना है कितने धीर धरे है तुमने हमने यह भी जाना है तेरे कठोर तप को हम सब ने पहचाना है तेरे त्याग, बलिदान को, गौरव हमने माना है मेरे प्यारे भारत आजादी तुझे मुबारक ©rajnandini 🥰(sapna mahato)🥰 @sapna #rajnandini# #AzaadKalakaar