यहां खाली सुनसान रास्ते भी होंगे.. हरियाली से बना हुआ.. एक अनोखा मंजर भी होगा.. ये तों सिर्फ आपको तय करना है.. क्या आपको..आपकी मंजिल तक.. पहुंचने में..डरते हुए जाना है या.. हमारी लक्ष की ओर बड़ने के लिए.. धर्य से आगे बढ़ना है! "कहीं भी नहीं रुखना है.. सिर्फ आगे बढ़ते जाना है..❤️❤️ ये सफ़र है मंजिल तक जाने का