सुंदर से नाव में खड़ा हुआ ओर अंधेरा को उजाला छटता हुआ। 'चित्र बोलते हैं' शृंखला की तीसरी कड़ी आपके समक्ष प्रस्तुत है। इस तीसरी कड़ी मे आपको चित्र से जुड़ी हुई कोई कविता अथवा कहानी लिखनी है। आपकी कहानी/कविता में ये चित्र एक दृश्य के रूप में भी आ सकता है या जैसा आप इसका प्रयोग करना चाहें। आप पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं। #चित्रबोलतेहैं अपनी रचना के अंत में अवश्य जोड़ें ताकि हम आपकी रचनाओं तक पहुंच सकें। #चित्रबोलतेहैं #हिंदी_साहित्य #सत्यम_भुयान ० चित्र स्रोत : फोटोग्राफर सत्यम भुयान (Satyam Bhuyan, @i.satyam5 )