गर्मी की छुट्टियों में जब सब चचेरे भाई बहन इकट्ठा होते थे तारों की चादर तले छत पर हम सब मिलकर के सोते थे जाने कितने ही किस्से तब वहाँ बस भूतो वाले होते थे एक धीमी सी आहट में तब बस भूत नजर सब आते थे झींगुर की झन-झन को जब घुँघरू समझ के डर जाते थे झट से चादर ओढ़ मुख पर हनुमान चालीसा दोहराते थे #bachpan #Bhoot #nojoto #nojotohindi #tst #BachpanAurBhoot #कविता #memories #life #kiranbala