a-person-standing-on-a-beach-at-sunset सादगी ही असल सिंगार है ना मोती, ना गहने, ना साज चाहिए, दिल को बस सादगी का राज चाहिए। न चमक-दमक, न आभूषणों का भार, सादगी से सजता हर दिल का द्वार। जो बात सादगी में है, वो और कहां, ये तो चांदनी की तरह शांत और जवां। न कोई दिखावा, न कोई छलावे, ये दिल को जीत ले, हर सच्चे राह वाले। सादगी में छिपा है असली श्रृंगार, यहीं तो रचता है प्रेम का संसार। जो इसे समझे, वही है समझदार, हर चमक के आगे ये है बेमिसाल। सादगी के दामन में सुकून बसा है, हर खुशी का असली चेहरा यहीं लिखा है। जो इसे अपनाए, वो पाता बहार, सादगी ही असल में हर दिल का सिंगार। ©Md Javed Ansari #SunSet #shadesoflife #shadgi #saadgi #poitryLover #Singar Extraterrestrial life