ये मोहब्बत ही है परवाने की शमा के लिए जो खींचे ले जाए उसे उसकी ओर खुद जलने का भी खौफ़ नहीं उसके मन में इस दीवाने इश्क़ के आगे चलता नहीं कोई ज़ोर शमा परवाना परवाने को शमा से जल कर कुछ तो मिलता होगा सिर्फ मरने के खातिर तो कोई प्यार नहीं करता। ऐ शामा तुझ पर रात भारी है जिस तरह मैने कैसे ताउम्र गुजारी है इस तरह । #rzलेखसमूह #collabwithrestzone