Nojoto: Largest Storytelling Platform

सर मैं वो विकास को ढूंढ रहा था। वो 4 साल पहले किसी

सर मैं वो विकास को ढूंढ रहा था।
वो 4 साल पहले किसी स्मार्ट सिटी मे बुलेट ट्रेन से जा रहा था, पर अब तक आया नही।
हां शुरू शुरू में कॉल आया था तो कह रहा था की हां यार बस आ ही रहा हु, वो 500, 1000 के नोट बंद होगये है और मेरे पास बस वही थे तो इसलिए समय लग रहा है थोड़ी देर में आ जाऊंगा।
एक और बार बात हुई थी तो कह रहा था की यार वो एक तो पैसे नही है, और ऊपर से GST लगने की वजह से पैसे और कम पड़ गये है, तो सोच रहा हु की 1-2 महीने यही नौकरी कर लु, देखते है कब नौकरी लगेगी।
आखरी बार जब बात हुई तो ऐसा लगा जैसे उसकी हालात बहुत नाजुक है। वो कह रहा था की नौकरी ना मिलने और पैसे ना होने की वजह से गुस्से में उसने एक दिन कुछ लोगों के सामने सरकार के फैसलो को गलत कहा। तो कुछ लोग उसको मारने लगे, देश द्रोही कहने लगे।
वो डरा हुआ है सर, please उसकी मदद कीजिये।
please विकास को घर ले आइये सर। #government #nojoto #nojotohindi #election #election2019 #democracy
सर मैं वो विकास को ढूंढ रहा था।
वो 4 साल पहले किसी स्मार्ट सिटी मे बुलेट ट्रेन से जा रहा था, पर अब तक आया नही।
हां शुरू शुरू में कॉल आया था तो कह रहा था की हां यार बस आ ही रहा हु, वो 500, 1000 के नोट बंद होगये है और मेरे पास बस वही थे तो इसलिए समय लग रहा है थोड़ी देर में आ जाऊंगा।
एक और बार बात हुई थी तो कह रहा था की यार वो एक तो पैसे नही है, और ऊपर से GST लगने की वजह से पैसे और कम पड़ गये है, तो सोच रहा हु की 1-2 महीने यही नौकरी कर लु, देखते है कब नौकरी लगेगी।
आखरी बार जब बात हुई तो ऐसा लगा जैसे उसकी हालात बहुत नाजुक है। वो कह रहा था की नौकरी ना मिलने और पैसे ना होने की वजह से गुस्से में उसने एक दिन कुछ लोगों के सामने सरकार के फैसलो को गलत कहा। तो कुछ लोग उसको मारने लगे, देश द्रोही कहने लगे।
वो डरा हुआ है सर, please उसकी मदद कीजिये।
please विकास को घर ले आइये सर। #government #nojoto #nojotohindi #election #election2019 #democracy
vinodkc9494

Vinod KC

New Creator