Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल की नमीं तेरी कमीं, आसमाँ मैं तुम मेरी जमीं..!

दिल की नमीं तेरी कमीं,
आसमाँ मैं तुम मेरी जमीं..!

चाहतों के वृक्ष तेरा पक्ष,
एकदूजे के हैं सदा हमीं..!

पुष्प खिले तुम हमसे मिले,
गिले शिकवे दूर हुए सभी..!

दस्तक तेरी ख़्वाहिशें पूरी,
करना चाहें अभी के अभी..!

©SHIVA KANT
  #Journey #terikami❤️

#Journey terikami❤️ #Poetry

131 Views