सुनो हमारा घर जलाने वाले, कभी तुम्हारा भी सामना आग से होगा। तुम्हारी आंखों में भी एक दिन, अश्कों का सैलाब होगा। किसी इंसान को राख करकर, मंदिर मस्जिद में रोशनी करनेवाले तोते , जरा घर के बच्चों को बताए पंछियों को उड़ने के लिए किस धरम का आसमान साबुत रहेगा? ©Speak_rushidive #WoSadak #मणिपुरहिंसा #हिंदुमुस्लिम #दंगे #नफरत_और_मोहब्बत #प्रेम