#नियंत्रण महिलाओं का पुरुष पर बढ़ता नियंत्रण सांस लेने की आजादी नहीं शक की भाव से, डर के भाव से कभी अन्य भाव से पुरुष का बढ़ता नियंत्रण महिलाओं पर कभी दहलीज़ बता कर कभी समाज है ऐसा ही होता आया है एक दलील... नियंत्रण की वजह अनियंत्रित भावनाएं एक को कैद चाहिए,दूसरे को आजादी देना है कैद के साथ जब इंसान में डर होता मैं किसी चीज के लायक नहीं तब नियंत्रण की शुरुवात होती एक आगे बढ़ गया तो वो बहुत आगे निकल जायेगा.... बहुत दूर शायद तलाश उसे बेहतर का होगा.... फिर अगर वो पीछे ना देखे तो कोई डर के साथ अकेला रह जायेगा.... ©Mallika #LastNight