Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तन्हा सफर में हम चल दिए अब महफ़िल का शोर पसन

White तन्हा सफर में हम चल दिए
अब महफ़िल का शोर पसन्द नहीं
जीना पड़ता है हर हाल में
क्यूंकि मौत अभी हमारे हक़ में नहीं
करते हैं बस लोग नापसंद हमें हमारी मौजूदगी को
क्यूँ सोचे उनकी 
क्या हमारे मन का कोई मनपसंद नहीं
जानते हैं सब पर अनजान बनते हैं
नफ़रत दीदार से मेरे
फिर भी क्यूँ ये लोग अकेला छोड़ते नहीं
कि तन्हाइयों से मोहब्बत कर बैठे जनाब (2) 
 अब महफ़िल का शोर पसन्द नहीं

©writer....Nishu...
  #महफ़िल का शोर पसन्द नहीं 🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀 Sôhíñ Görwâl  Z҉E҉R҉O҉  R... Ojha  arav the king π 04  Rajat Bhardwaj