Nojoto: Largest Storytelling Platform

नया साल आया है, नयी उमंग लाया है। चलो खुशियाँ ब

नया साल आया है, 
नयी उमंग लाया है। 

चलो खुशियाँ बाँटतेत् हैं, 
बड़े बुजुगों की आशीर्वाद लेते हैं। 

फल की चिंता न करना, 
बस प्रयत्न से न घबराना।

खुशी के आँशु बहेंगे, 
जब आप कामयाबी हासिल करेंगे।  

लक्ष्य दूर नहीं, 
वो दिन दूर नहीं, 
जब मिलेगी कामयाबी। 
जब आप अपनाऐंगे सच्चाई। 

जिंदगी में गिरते तो  सब  हैं, 
लेकिन उठते वही हैं, जिनमें सब्र है। 

बीत गया वो पुराना साल, 
आ गया वो खुशियाँ भरा नया साल। 

तो चलो इस वर्ष को हम अपनी कामयाबी  बनाऐं।

                                By Tanya Mahto! #nojoto
#tanya#hindi#newyear#2020
नया साल आया है, 
नयी उमंग लाया है। 

चलो खुशियाँ बाँटतेत् हैं, 
बड़े बुजुगों की आशीर्वाद लेते हैं। 

फल की चिंता न करना, 
बस प्रयत्न से न घबराना।

खुशी के आँशु बहेंगे, 
जब आप कामयाबी हासिल करेंगे।  

लक्ष्य दूर नहीं, 
वो दिन दूर नहीं, 
जब मिलेगी कामयाबी। 
जब आप अपनाऐंगे सच्चाई। 

जिंदगी में गिरते तो  सब  हैं, 
लेकिन उठते वही हैं, जिनमें सब्र है। 

बीत गया वो पुराना साल, 
आ गया वो खुशियाँ भरा नया साल। 

तो चलो इस वर्ष को हम अपनी कामयाबी  बनाऐं।

                                By Tanya Mahto! #nojoto
#tanya#hindi#newyear#2020
tanya5744208708351

Tanya🌸

New Creator