Nojoto: Largest Storytelling Platform

मद भरे नैनों में तुम जब खो जाती हो होले होले से रि

मद भरे नैनों में
तुम जब खो जाती हो
होले होले से रिसकर तुम
मेरे ह्रदय तक आती हो
अन्तः मन को तृप्ति दे तुम
मेरा आत्म तत्व हो जाती हो !
एक नई रचना देकर तुम
फ़िर से दुनियां में लाती हो
तुम और मैं या मैं और तुम हों
मिलकर हम कहलाती हो ।
 2000th quote😍😍
 सुनो, जब तुम मुझे यूँ
 अपलक निहारते हो ना 
 मेरी मंद मुस्कान
 स्थायित्व ले लेती है
 कपोल गुलाबी वर्ण से
  रक्तिम हो जाते हैं 
 लाज के बोझ से
मद भरे नैनों में
तुम जब खो जाती हो
होले होले से रिसकर तुम
मेरे ह्रदय तक आती हो
अन्तः मन को तृप्ति दे तुम
मेरा आत्म तत्व हो जाती हो !
एक नई रचना देकर तुम
फ़िर से दुनियां में लाती हो
तुम और मैं या मैं और तुम हों
मिलकर हम कहलाती हो ।
 2000th quote😍😍
 सुनो, जब तुम मुझे यूँ
 अपलक निहारते हो ना 
 मेरी मंद मुस्कान
 स्थायित्व ले लेती है
 कपोल गुलाबी वर्ण से
  रक्तिम हो जाते हैं 
 लाज के बोझ से