Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोरोना के इस आतंक में एक और आतंकवादी आ गया है, जो

कोरोना के इस आतंक में एक और आतंकवादी आ गया है,
जो आतंक अपना फैला रहा है,
टिड्डी है नाम जिसका...
पहले से तो ये वायरस और अभी ये आतंक फैला रहा है,
फसलों को ये चट कर जा रहा है,
किसानों की मेहनत बेकार हो रही है,
जहाँ से ये दल जा रहा हैं,
सैकड़ों वर्ग मीटर को उजाड़ रहा हैं,
अरे गांवों में तो हाहाकार हो रही है,
क्या मनोदशा होगी उन किसानों की...
इस कोरोना के संकट में अभावों में भी फसल बोते हैं,
जो बमुश्किल इस तपती गर्मी में खेतों में फसल उगाते हैं
और यह टिड्डी खड़ी फसलों पर आकर उनको खा जाता है,
वैज्ञानिकों का कहना है कि 1km टिड्डी दल में चार करोड़ टिड्डीयाँ होती है,
ये टिड्डियाँ एक दिन में 35000 लोगों का भोजन खा जाती है,
कितनी क्षति होगी किसानों को आर्थिक और मानसिक भी हम सोच सकते हैं,
कोई समझ नहीं पाता क्या हल निकाला जाए कीटनाशक ही बचाव है,
पर ये हो गए शामिल खाद्य श्रंखला में तो मुश्किल और बढ सकती हैं,
और जहां से गुजरे इनके दल वहां शोर करके ही फसलों को बचाया जा सकता हैं,
अजीब विडंबना है समय की कल हम प्रकृति को उजाड़ रहे थे आज प्रकृति बदला ले रही हैं...! #टिड्डी दल #grasshopper #desertlocust #Nojoto #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews 
वर्तमान में देश के राजस्थान,पंजाब,हरियाणा और मध्यप्रदेश इत्यादि राज्यों मे टिड्डी दल फैल चुके हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं और वैज्ञानिकों का कहना है कि जून माह में सर्वाधिक फसलों को नुकसान पहुंचाएंगे और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा इत्यादि में भी फैल जाएंगे।
कोरोना के इस आतंक में एक और आतंकवादी आ गया है,
जो आतंक अपना फैला रहा है,
टिड्डी है नाम जिसका...
पहले से तो ये वायरस और अभी ये आतंक फैला रहा है,
फसलों को ये चट कर जा रहा है,
किसानों की मेहनत बेकार हो रही है,
जहाँ से ये दल जा रहा हैं,
सैकड़ों वर्ग मीटर को उजाड़ रहा हैं,
अरे गांवों में तो हाहाकार हो रही है,
क्या मनोदशा होगी उन किसानों की...
इस कोरोना के संकट में अभावों में भी फसल बोते हैं,
जो बमुश्किल इस तपती गर्मी में खेतों में फसल उगाते हैं
और यह टिड्डी खड़ी फसलों पर आकर उनको खा जाता है,
वैज्ञानिकों का कहना है कि 1km टिड्डी दल में चार करोड़ टिड्डीयाँ होती है,
ये टिड्डियाँ एक दिन में 35000 लोगों का भोजन खा जाती है,
कितनी क्षति होगी किसानों को आर्थिक और मानसिक भी हम सोच सकते हैं,
कोई समझ नहीं पाता क्या हल निकाला जाए कीटनाशक ही बचाव है,
पर ये हो गए शामिल खाद्य श्रंखला में तो मुश्किल और बढ सकती हैं,
और जहां से गुजरे इनके दल वहां शोर करके ही फसलों को बचाया जा सकता हैं,
अजीब विडंबना है समय की कल हम प्रकृति को उजाड़ रहे थे आज प्रकृति बदला ले रही हैं...! #टिड्डी दल #grasshopper #desertlocust #Nojoto #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews 
वर्तमान में देश के राजस्थान,पंजाब,हरियाणा और मध्यप्रदेश इत्यादि राज्यों मे टिड्डी दल फैल चुके हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं और वैज्ञानिकों का कहना है कि जून माह में सर्वाधिक फसलों को नुकसान पहुंचाएंगे और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा इत्यादि में भी फैल जाएंगे।
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator
streak icon6

#टिड्डी दल #grasshopper #desertlocust # #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews वर्तमान में देश के राजस्थान,पंजाब,हरियाणा और मध्यप्रदेश इत्यादि राज्यों मे टिड्डी दल फैल चुके हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं और वैज्ञानिकों का कहना है कि जून माह में सर्वाधिक फसलों को नुकसान पहुंचाएंगे और उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा इत्यादि में भी फैल जाएंगे। #कविता