धन्य थे श्री गुरु गोविंद सिंह, पंथ खालसा के निर्माता थे, महापुत्र और महापिता थे बिहार की पुण्य धरा पर जन्में थे। धर्म के सम्मान के लिए अपने पिता और पुत्रों को खोया, सदैव कर्म को पूजा,सेवा से बढ़कर ना था कोई धर्म दूजा। ज्ञान, भक्ति, वैराग्य और समर्पण से ही था मन ओत-प्रोत, देशभक्ति थी सर्वोपरि अपना सारा जीवन कर दिया अर्पण। पाखंड से दूर रहते थे सदा ही, नव धर्म-ध्वजा फहरायी थी, प्रतिकूल मार्ग ही मिले सदा पर मुगलों को धूल चटाई थी। धन श्री गुरु गोबिंद सिंह (पंजाबी) On the occasion of the Gurpurrb(Agaman purb) of Guru Gobind Singh Ji.... 💌Collab on this beautiful BG.. 💌Express your beautiful thoughts 💌 Extend the topic in 4 to 8 lines