माँ की कोख से जन्म लिया उसे भूल जाना नहीं हर लम्हा जिसने साथ जिया उसकी महोब्बत को आजमाना नहीं उम्र बीत जाने पर उससे दूर जाना नहीं ताउम्र साथ निभाना माँ ने जो दर्द सहा उसे बुलाना नहीं माँ की उस ममता के आँचल को तुम किसी मोहब्बत के लिए छोड़ जाना नहीं याद रखना उसे भूल जाना नहीं ।।।। Ravinder Sharma #Nojoto #nojotoapp #mohabbat #Quote #writer #Mother #maa #Aanchal #Mom