Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो आया था occasion,जब मैं, तेरा हो गया । एक किस,

 वो आया था occasion,जब मैं, तेरा हो गया ।
एक किस, दो चुम्बन, गले पे, और,सवेरा हो गया ।
रात भर, कि थी, बात हमनें,  रात भर की थी, बात हमने ।
एक किस, दो चुम्बन गले पे, और सवेरा हो गया ।। 
मैं उसके, नज़दीक और नज़दीक जा रहा था ।।
अरे !  ये क्या फिर से, विराह हो गया , फिर से, विराह हो गया।।
जो शादी, के बाद, वो मिलने आई थी, मुझसे
जो शादी के बाद, मिलने आई थीं, मुझसे। 
मेरा प्यार, गहरा, और भी; गहरा हो गया 

जो शादी के बाद, मिलने आई थी, मुझसे।।
मैं उसकी और, बढ रहा था । वो मेरी और बढ़ रहीं थी अरे !  ये क्या, सवेरा हो गया ।।
फिर से, विराह हो गया, फिर से  विराह हो गया ।।

एक किस, दो चुम्बन गले पे, वो हमारा हो रहा था ।
दिल को,  सहारा हो रहा था, वो, हमारा हो रहा था ।।
दिल को सहारा हो रहा था अरे !  
कैसे, वो पराया हो गया,फिर  वो, पराया हो गया ।।
फिर से विराह हो गया। रात भर की थी, बातें;
एक किस, दो चुम्बन गले पे, अरे !  ये क्या, सवेरा हो गया।।
किस्सा चल रहा था, तेरी मेरी मोहब्बत का,
बस ,फ़िर अचानक ही, तेरा निकाह हो गया ।।
किस्सा चल रहा था, तेरी मेरी मोहब्बत का,
और फ़िर, अचानक ही,  तेरा निकाह हो गया ।

©Hement Garg from Nagpur
  #jabvooccassionaaya
#ekkiss
#saverahogya
#poetrykiduniya 
#hemantgargfromnagpur
#Like 
#Nojoto 
#nojotonews