Nojoto: Largest Storytelling Platform

*तुम्हारी याद आ गई* आज फिर तुम्हारी याद आ गई । र

*तुम्हारी याद आ गई* 

आज फिर तुम्हारी याद आ गई ।
रोते-रोते पुरानी बात याद आ गई।।
आंखों से अश्क कब रूकते नहीं,
कैसे कहूं तुम मेरे दिल में समा गई ।।

आज फिर तुम्हारी याद आ गई।
मेरे रग-रग में तुम समा गई ।।
हंसते हुए चेहरे को रूला गई,
हां आज फिर तुम्हारी याद आ गयी ।।

कैसे कहूं मेरे दिल से,
तुम्हारी यादें जाती नहीं...
तेरे सिवा कोई दुजा,
मेरे दिल को भाती नहीं..

आज सुबह-सुबह याद आ गई ।
नींदों में मुझे जगा गई ।।
सपनों में मुझे रूला गई,
रोते-रोते पुरानी बात याद आ गई ।
हां आज फिर तुम्हारी याद आ गई ।।

©Manish kumar #shadesoflife #mehibaba #viral
*तुम्हारी याद आ गई* 

आज फिर तुम्हारी याद आ गई ।
रोते-रोते पुरानी बात याद आ गई।।
आंखों से अश्क कब रूकते नहीं,
कैसे कहूं तुम मेरे दिल में समा गई ।।

आज फिर तुम्हारी याद आ गई।
मेरे रग-रग में तुम समा गई ।।
हंसते हुए चेहरे को रूला गई,
हां आज फिर तुम्हारी याद आ गयी ।।

कैसे कहूं मेरे दिल से,
तुम्हारी यादें जाती नहीं...
तेरे सिवा कोई दुजा,
मेरे दिल को भाती नहीं..

आज सुबह-सुबह याद आ गई ।
नींदों में मुझे जगा गई ।।
सपनों में मुझे रूला गई,
रोते-रोते पुरानी बात याद आ गई ।
हां आज फिर तुम्हारी याद आ गई ।।

©Manish kumar #shadesoflife #mehibaba #viral
manishmehi5017

Manish kumar

New Creator