Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं नहीं जानती, तेरे लिए किसी का क्या तोल-मोल है,

मैं नहीं जानती, तेरे लिए किसी का क्या तोल-मोल है, 
दिल से निकली तहरीर, मेरे लिए तू बहुत अनमोल है।

मुझसे ज़्यादा तू पहचानती है  मेरे दिल के एहसासात,
मेरे हालात की हमराज़,तेरे आगे वो जैसे कश्कोल है। 

बे-परवाह हो चली आती है चाहे कैसा भी हो आलम, 
चहकती रहती यूँ ज़ेहन में जैसे पंछी करते कलोल हैं। 

किसी के रोकने से रुके नहीं, ख़ुद ही में रहती तू मगन, 
वजह-बे-वजह तुझसे मिल लगे दुनिया सी तू गोल है। 

ख़ुशी-बहार आएगी तो गुलों सा ग़म भी हँसेगा 'धुन', 
लफ़्ज़-लफ़्ज़ में शामिल ही दिल-धड़कन के बोल हैं।  कश्कोल- Beggar's bowl 



#restzone #rzmph #rzmph234 #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun
मैं नहीं जानती, तेरे लिए किसी का क्या तोल-मोल है, 
दिल से निकली तहरीर, मेरे लिए तू बहुत अनमोल है।

मुझसे ज़्यादा तू पहचानती है  मेरे दिल के एहसासात,
मेरे हालात की हमराज़,तेरे आगे वो जैसे कश्कोल है। 

बे-परवाह हो चली आती है चाहे कैसा भी हो आलम, 
चहकती रहती यूँ ज़ेहन में जैसे पंछी करते कलोल हैं। 

किसी के रोकने से रुके नहीं, ख़ुद ही में रहती तू मगन, 
वजह-बे-वजह तुझसे मिल लगे दुनिया सी तू गोल है। 

ख़ुशी-बहार आएगी तो गुलों सा ग़म भी हँसेगा 'धुन', 
लफ़्ज़-लफ़्ज़ में शामिल ही दिल-धड़कन के बोल हैं।  कश्कोल- Beggar's bowl 



#restzone #rzmph #rzmph234 #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #rzwotm #rzsangeetadhun