HappyBdayPMModi,मित्रों आप सब लोग जानते हो कि,जो भी मैं कर रहा हूँ इस देश के लिए कर रहा हूँ,ये देश सिर्फ मेरा नहीं,तुम्हारा भी है,हम सबका है। विपक्ष मुझे बदनाम करने की साजिश में लगा है,मगर मैं जानता हूँ आप लोग मेरे साथ हो। आप सब लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया। कुछ धैर्य रखें,कुछ हौंसला रखें,अच्छी चीजों के होने में वक्त लगता है। मित्रो आप लोगों का साथ ही,मेरा विश्वास है। मैं भारत की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूँ,और देश सुरक्षित हाथों में है। जय हिंद,जय भारत। मित्रो.... #Mitro #HappyBdayPMModi