Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी भी एक खूबी, क्या खूब उस चांद से मिलती हैं जै

तेरी भी एक खूबी,
क्या खूब उस चांद से मिलती हैं

जैसे सुंदर और शीतल उस चांद को 
दूर से ही ये नजरे निहारे।

वैसा ही मनमोहक रूप है तेरा
इन आंखों की तेरे दीदार की प्यास जाती ही नहीं

चाहें, दिन रात ये तुझे और तेरी तस्वीर को निहारे।।

©_Ananta_khatri_
  #nightshayari #moonlight #MoonLover #selenophile #Nostalgia #Love #Shayar♡Dil☆