तेरे ज़ख्मों को आज दिल से मै मिटाने आया हूँ। आज मेरे ग़म को मै ठिकाने लगाने आया हूँ। यादें तेरी तो आज मै भुलाने आया हूँ। ख़ुद मेरे ज़ख्मों पे मरहम मै लगाने आया हूँ। हाल आज अपना मै सबको बताने आया हूँ। किस्सा मेरी बर्बादी का ख़ुद मै सुनाने आया हूँ। थाम के बैठो जरा दिल अपना दुनिया वालों के आज गीत अपने दर्द के मै गुनगुनाने आया हूँ। यादों को तेरी आज मै दफ़नाने आया हूँ। आज मेरे गम को मै ठिकाने लागाने आया हूँ। #तेरे #ज़ख्मों #को #आज #दिल #से #मै #मिटाने #आया #हूँ। ✍️Viren 🤗 smita✍️ishu Priya Gour Gori varsha swaroop