गांँव के सीधे साधे भोले भाले लोग जहांँ पढ़ाई का कोई चलन ना हो और हिंदी के सिवा उनको कुछ भी समझ ना आता हो जब कोई थोड़ा सा अंग्रेजी पढ़ना सीख जाता है तो वह अंधों में काना राजा ही कहलाता है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_171 👉 अन्धों में काना राजा लोकोक्ति का अर्थ --- मूर्खों में कुछ पढ़ा-लिखा व्यक्ति। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।