कन्ही रह गई है, मेरी यादें तेरे धड़कते दिल में खामोशी में जो तू पुकारता रह गया मुझे दिल से सुनाई देती है तेरी खामोशी मेरी धड़कनों को नाराज़गी नहीं थी तेरी, मुझे छोड़कर जाने की वजह वो तो तू मजबूर था हालातों से, अपनों से, खुद से, इश्क़ किया तुझसे कोई सौदा नहीं, तू मिला ख्वाब सा, मिलकर बिछड़ भी गया हकीकत सा, नसीब से ज्यादा भला किसको मिला शिकवे, शिकायत कुछ भी नहीं अब इस दिल में खाली दिल, खाली जज्बात, खाली दिन रात @deepali dp #mojzamiracle #deepalidp #jashnetekhta #rahaterooh #hindishayari #letgo