आजकल घर में रखी चीजें कुछ न कुछ कहती रहती हैं। मेरी मेज पर रखी ट्रॉफियां कह रही है, हम तेरी मेहनत का फल है, पर हम तेरा आने वाला नहीं, बीता हुआ एक सुहाना कल है। उनकी बातें सुनकर मैं सोच में पड़ गया, फिर वह बोली, जब तक हम ना मिले थे, तब भी तुझे खुद पे यकिन था, अब तेरे साथ हमारा भरोसा भी हैैं। तो आज भी बस अपना काम करते जा, क्योंकि वही तय करेगा की कैसा तेरा आने वाला कल है। #चीजेकुछकहतीहै 🏆🏆 #keepgrowing #keepworking #yqbaba #yqdidi #grishmapoems #napowrimo #napowrimo2020bygrishma